नई रिजर्व पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Jun 25
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
दिनांक: 25 जून 2025 | स्थान: अमरोहा


मानक अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
अमरोहा-ज्योया मार्ग स्थित निर्माणाधीन नई रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्यों की स्थिति और गुणवत्ता का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप हों। उन्होंने निर्माण एजेंसी को यह भी निर्देशित किया कि समयबद्ध ढंग से कार्य को पूरा किया जाए ताकि भविष्य में पुलिस बल को सुविधाजनक संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।
श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कार्य की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

















Comments