top of page

नवचयनित रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं सतत निगरानी

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 24
  • 2 min read
"प्रशिक्षण से परिपूर्ण और व्यवस्था से सुसज्जित — अमरोहा पुलिस का अगला मजबूत क़दम।
"प्रशिक्षण से परिपूर्ण और व्यवस्था से सुसज्जित — अमरोहा पुलिस का अगला मजबूत क़दम।

"अनुशासन, तैयारी और समर्पण — डिडौली आरटीसी में भविष्य के प्रहरी तैयार हो रहे हैं।
"अनुशासन, तैयारी और समर्पण — डिडौली आरटीसी में भविष्य के प्रहरी तैयार हो रहे हैं।
ree
ree

अमरोहा, 27 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार डेस्क


जिले के रिक्रूट आरक्षी ट्रेनिंग सेंटर (RTC), डिडौली में 200 नवचयनित रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण सघन रूप से जारी है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता, व्यवस्थाओं और प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं को लेकर निरंतर निगरानी और मूल्यांकन किया जा रहा है।


प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष फोकस

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रारंभ से ही प्रशिक्षण केंद्र की तैयारियों, क्रियान्वयन और व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते आ रहे हैं। उनके निर्देशन में केंद्र में आवास, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, पौष्टिक भोजन, स्मार्ट क्लासेज, मेडिकल सुविधा एवं परेड मैदान जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित और मानक के अनुरूप सुसज्जित किया गया है।


रिक्रूट आरक्षियों से सीधा संवाद

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने प्रशिक्षु आरक्षियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी व्यक्तिगत व प्रशिक्षण संबंधी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।


अनुशासन और सहभागिता की सराहना

प्रशिक्षण में शामिल आरक्षियों द्वारा दिखाए गए अनुशासन, जिम्मेदारी और स्वप्रेरित सहभागिता की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह भावी पुलिस बल की गंभीरता और समर्पण को दर्शाता है।


निष्कर्ष:

आरटीसी डिडौली में प्रशिक्षण न केवल शारीरिक और बौद्धिक विकास का माध्यम बन रहा है, बल्कि सुदृढ़, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस बल के निर्माण की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हो रहा है। पुलिस अधीक्षक की सक्रिय निगरानी और व्यक्तिगत संवाद इस प्रशिक्षण को और भी प्रभावी और मानवीय बना रहे हैं।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page