top of page

नवरात्रि की भक्ति में डूबा मुरादाबाद, काली माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 22
  • 2 min read


संवाददाता: मनोज कुमार

लोकेशन : मुरादाबाद


मुरादाबाद। सोमवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन शहर का वातावरण भक्तिमय और आस्थामय नजर आया। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर साढ़े चार बजे से ही भक्त कतारों में लग गए और जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा परिसर “जय माता दी” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।


सुबह पांच बजे तक हजारों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में जुट चुके थे। भक्तजन हाथों में लाल चुनरी, नारियल और पूजा सामग्री लिए मां के दरबार में हाजिरी देने पहुंचे। घंटों प्रतीक्षा के बाद मां काली के दर्शन कर भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। इस अवसर पर मंदिर में विशेष हवन-पूजन भी हुआ, जिससे पूरा वातावरण सुगंधित और पावन हो उठा।


घर-घर में कलश स्थापना

नवरात्र के शुभारंभ पर घर-घर में भी कलश स्थापना और पूजा-अर्चना हुई। भक्तों ने लाल चुनरी से ढके नारियल के साथ कलश सजाया और फल, फूल व मिठाई अर्पित कर मां की आराधना की।


आकर्षक सजा मंदिर, उमड़ा उत्साह

लालबाग स्थित काली माता मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया था। विशेष द्वार से होकर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता के दरबार तक पहुंचे। दर्शन के बाद कई भक्त अपने परिवार के साथ मंदिर प्रांगण में तस्वीरें खींचते भी नजर आए।


प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती मंदिर परिसर और उसके आसपास रही। सेवादार भी व्यवस्था बनाए रखने में लगातार सहयोग करते नजर आए।


मान्यता और आस्था का केंद्र

मान्यता है कि लालबाग काली माता मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। यही कारण है कि नवरात्र के दिनों में यहां दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं और हर दिन भक्ति, आस्था और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिलता है।


बाइट – पंडित अनुज दीक्षित

"नवरात्र के पहले दिन ही मां के भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी है। मां काली के दरबार में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आता है, उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं।"


बाइट – श्रद्धालु

"नवरात्र पर मां के दर्शन करने से आत्मिक शांति मिलती है। यहां का वातावरण बहुत भक्ति और उल्लास से भरा हुआ है। हर साल हम परिवार के साथ दर्शन करने आते हैं।"


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page