नववर्ष पर सैदनगली थाना प्रभारी की मानवीय पहल, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाया नया साल
- bharatvarshsamaach
- Jan 1
- 1 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 1 जनवरी 2026
नववर्ष के अवसर पर थाना सैदनगली के थानाध्यक्ष श्री विकास कुमार ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए डूमखेड़ा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ नववर्ष मनाया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों को मिष्ठान वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुजुर्गों को कंबल एवं आवश्यक खाद्य सामग्री भी प्रदान की गई।
बुजुर्गों से किया संवाद
थानाध्यक्ष श्री विकास कुमार ने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद कर उनकी कुशलक्षेम जानी और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस की इस पहल से वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया।
समाज के प्रति पुलिस की सकारात्मक भूमिका
इस मानवीय पहल से यह संदेश गया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ी होकर उनकी भावनाओं को भी समझती है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments