नशा मुक्त समाज की ओर — नौगांवा सादात पुलिस का जागरूकता अभियान
- bharatvarshsamaach
- Aug 13
- 1 min read


तारीख: 13 अगस्त 2025
स्थान: फरीदी इंटर कॉलेज, थाना नौगांवा सादात, अमरोहा
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
अमरोहा (उत्तर प्रदेश), — पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में थाना नौगांवा सादात पुलिस द्वारा फरीदी इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना था।
कार्यक्रम की प्रमुख बातें
SHO थाना नौगांवा सादात ने अध्यापकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशे के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
छात्रों को बताया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
नशा करने वाले युवाओं के भविष्य पर पड़ने वाले गहरे असर और अपराध की ओर बढ़ने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।
शपथ और आह्वा
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया गया।छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और अपने परिवार व मित्रों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments