top of page

नहीं रहे अमिताभ बच्चन……………………………………………..................................................................................................................................................….कॉलर ट्यून में

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 26
  • 2 min read
फाइल फोटो:
फाइल फोटो:


इंदौर/नई दिल्ली | 26 जून 2025

फोन कॉल करने से पहले जो आवाज़ सुनाई देती थी — “साइबर ठगी से सावधान रहें…” — जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की गंभीर आवाज़ होती थी, अब वो नहीं सुनी जाएगी।


अब कॉल करने पर नहीं सुनाई देगी उनकी आवाज़, इंदौर की शिकायत पर हुआ बड़ा फैसला


सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को निर्देश दिया है कि अब यह चेतावनी सिर्फ दिन में दो बार ही बजेगी। वहीं आपातकालीन कॉल्स (जैसे 112, 108, 100) पर यह ट्यून पूरी तरह हटा दी गई है।


इंदौर की पहल से बदली देशभर की कॉलर ट्यून


मध्य प्रदेश के इंदौर से यह मांग उठी थी। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर शिकायत की कि हर बार फोन से पहले बजने वाली यह आवाज़ कई बार आपात स्थिति में बाधा बनती है। मंत्री ने खुद भी माना कि यह ट्यून अब लोगों के लिए असुविधा बन चुकी है।


शिकायत के महज 24 घंटे के भीतर केंद्र सरकार ने इस पर गंभीरता दिखाई और दूरसंचार विभाग ने तुरंत बदलाव लागू कर दिए।


अब कॉलर ट्यून में नहीं रहेंगे अमिताभ बच्चन


सरकारी निर्देश के अनुसार:

• अमिताभ बच्चन की आवाज़ में बजने वाली कॉलर ट्यून अब केवल दो बार बजेगी।

• इमरजेंसी नंबरों पर यह पूरी तरह बंद कर दी गई है।

• सामान्य कॉल्स पर भी अब हर बार यह आवाज़ नहीं सुनी जाएगी।


भारतवर्ष समाचार विश्लेषण:


एक ओर जहां साइबर जागरूकता जरूरी है, वहीं हर कॉल से पहले बजने वाली लंबी चेतावनी से लोगों को खीझ हो रही थी। इंदौर से उठी इस मांग ने दिखा दिया कि एक स्थानीय पहल भी राष्ट्रीय स्तर पर असर डाल सकती है।


अब जब आप किसी को कॉल करेंगे — तो शायद आपको पहली बार एहसास होगा कि अमिताभ बच्चन अब कॉलर ट्यून में नहीं रहे।


रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार डेस्क

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page