नूरपुर में दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी, पड़ोसी युवक पर आरोप — CCTV में कैद हुई वारदात
- bharatvarshsamaach
- 3 days ago
- 1 min read

रिपोर्ट: शकील अहमद
स्थान: मोहल्ला कबीर नगर, थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर
दिनांक: 7 नवम्बर 2025
नूरपुर कस्बे के मोहल्ला कबीर नगर में दिनदहाड़े हुई एक बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 10 तोले सोना, 1 लाख रुपये नगद और एक लैपटॉप चोरी हो गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का आरोप पड़ोसी युवक पर लगा है, जिसने मौका पाकर घर में रखे कीमती सामान को चुराया और फरार हो गया। वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस चोरी को लेकर भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments