नूरपुर में नहर से मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
- bharatvarshsamaach
- Jun 27
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
बिजनौर (नूरपुर)
रिपोर्ट : शकील अहमद
रामगंगा पोषक नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप
बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर चौकी के समीप रामगंगा पोषक नहर में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। आसपास के गांवों में शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल, हत्या, आत्महत्या या हादसे की किसी भी आशंका को खारिज नहीं किया गया है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग भी युवक की पहचान को लेकर चर्चा में जुटे हैं।
रिपोर्ट : शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार

















Comments