top of page

नूरपुर में शादी न करने पर धमकी भरे पत्र का मामला, पुलिस जांच में जुटी

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 13, 2025
  • 2 min read


  रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: नूरपुर, बिजनौर

  दिनांक : 13 दिसम्बर 2025


नूरपुर, बिजनौर। नूरपुर थाना क्षेत्र में शादी न करने को लेकर एक व्यक्ति को बार-बार धमकी भरे पत्र मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।


क्या है पूरा मामला

थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम ढेला निवासी भोलू पुत्र नरेश को 8 दिसंबर 2025 को पहली बार शादी न करने को लेकर एक धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र उनके घर के बाहर फेंका गया था, जिसमें गाली-गलौज और धमकी दी गई थी।


इस मामले में थाना नूरपुर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया था।


दोबारा मिला धमकी भरा पत्र

मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 12 दिसंबर 2025 को भोलू पुत्र नरेश को एक बार फिर इसी तरह का धमकी भरा पत्र गांव के बाहर पड़ा हुआ मिला। इससे पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है।


पुलिस और सर्विलांस टीम जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही थाना नूरपुर पुलिस के साथ सर्विलांस टीम को भी जांच में लगाया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पत्र भेजने वाले की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


बाइट – देश दीपक, क्षेत्राधिकारी चांदपुर (बिजनौर)

“मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।”


स्थिति सामान्य, पुलिस सतर्क

पुलिस के अनुसार फिलहाल इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page