परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने आदेश कक्ष में दिए कड़े निर्देश,
- bharatvarshsamaach
- Aug 1
- 2 min read


रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो, अमरोहा
दिनांक: 01 अगस्त 2025
अमरोहा — जनपद अमरोहा के पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद द्वारा शुक्रवार को आयोजित नियमित परेड के उपरांत आदेश कक्ष में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। परेड के सफल आयोजन के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस अधीक्षक ने आदेश कक्ष में मौजूद अधिकारियों से विभागीय अभिलेखों के रख-रखाव, गार्द ड्यूटी की सतर्कता, सुरक्षा उपकरणों की स्थिति, और कर्मचारियों की ड्यूटी व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी गार्द रजिस्टरों की जांच की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी रजिस्टर अद्यतन, स्पष्ट और विधिवत संधारित हों।
गार्द कमांडर को विशेष निर्देश
निरीक्षण के दौरान श्री अमित कुमार आनंद ने क्वार्टर गार्द का भी गहन निरीक्षण किया और वहां तैनात गार्द कमांडर को आवश्यक सुरक्षा मानकों के पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गार्द ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को हर समय सजग रहना चाहिए और हथियारों व अन्य संसाधनों की नियमित जांच एवं देखरेख सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा लचर रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गार्द की सतर्कता सीधे पुलिस की साख से जुड़ी होती है, अतः इसमें कोई भी चूक गंभीर परिणाम ला सकती है।
व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन की बात
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पारदर्शिता, समयबद्धता और अनुशासन के साथ कार्य करें, ताकि आमजन में पुलिस की सकारात्मक छवि और भरोसा बना रहे। प्रशिक्षण, प्रशासन और कानून व्यवस्था की हर कड़ी को मजबूत बनाना समय की आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए इन निर्देशों का उद्देश्य न केवल गार्द और विभागीय संचालन को प्रभावी बनाना है, बल्कि पुलिस बल की समग्र कार्यक्षमता और जवाबदेही को भी बढ़ाना है।
⸻
लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments