पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, अमरोहा के 2.61 लाख किसानों को मिले 52.20 करोड़ रुपये
- bharatvarshsamaach
- Aug 2
- 2 min read



तारीख: 02 अगस्त 2025
रिपोर्ट – भारतवर्ष समाचार | अमरोहा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के करोड़ों किसानों को लाभान्वित करते हुए 20वीं किस्त जारी की गई। इस अवसर पर आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस के तहत, अमरोहा जनपद में भी व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रातः 11:00 बजे लिंक https://pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से किया गया। इस अवसर को सफल बनाने हेतु मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, तारापुर गजरौला में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता माननीय विधायक धनौरा श्री राजीव तरारा ने की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे।
विधायक श्री राजीव तरारा ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने और जहर मुक्त खेती छोड़ने की अपील की। उन्होंने किसानों को श्रीअन्न एवं उड़द के बीज मिनी किट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एवं प्रथम बार लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
विकासखंड स्तर पर भी हुए कार्यक्रम:
जोया, गंगेश्वरी, धनौरा, गजरौला, अमरोहा, हसनपुर विकासखंडों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए।
ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानों, सहकारिता समितियों पर सभापतियों, तथा किसान उत्पादक संगठनों ने भी कार्यक्रमों का आयोजन किया।
पंचायत भवनों, जन सेवा केंद्रों, गन्ना समिति एवं कृषि मंडी पर भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई।
प्रमुख उपस्थितजन:
श्री सुधीर कुमार, श्री जीत सिंह, श्रीमती कंचन सिंह (जोया)
श्री राजेंद्र सिंह खड़कवंशी, श्रीमती बबली देवी (गंगेश्वरी)
श्रीमती आशा चंद्रा, श्री नरेंद्रपाल सिंह (धनौरा)
श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल (गजरौला)
श्री गुरेंद्र सिंह ढिल्लों, श्री ओमप्रकाश गोला, श्री राहुल चौहान, श्री महेश कुमार, श्री भगवंत सिंह, श्री जितेंद्र सिंह, श्री पूरन सिंह सैनी, श्री चंद्रभान भाटी (अमरोहा)
श्री उदयगिरी गोस्वामी, श्री देवेंद्र खड़कवंशी (हसनपुर)
लाभ और वितरण:
2,61,000 किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में ₹2,000 प्रति किसान के अनुसार कुल ₹52.20 करोड़ की धनराशि भेजी गई।
किसानों को श्रीअन्न बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
“मेरी पंचायत” ऐप पर ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम की सफलता, फोटो और लाभार्थियों की कहानियाँ भी अपलोड की गईं।
अधिकारियों की सहभागिता:
कार्यक्रम में कृषि विभाग, नेडा, डीआरडीए, ब्लॉक स्तर के विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, जन सेवा केंद्र संचालक और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने पीएम किसान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार व लाभ सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments