प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी ने गंगा तिगरी मेला स्थल पर की व्यवस्थाओं की समीक्षा
- bharatvarshsamaach
- Oct 30
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक: 30 अक्टूबर 2025 |
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
अमरोहा जनपद में लगने वाले गंगा तिगरी मेला-2025 की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अजय चौहान गुरुवार को मेला स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने टेंट सिटी, सड़कों, घाटों और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद मौजूद रहे। प्रमुख सचिव ने दोनों अधिकारियों से मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतज़ामों की विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती शशि जैन व जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रमुख सचिव को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट किया गया।
टेंट सिटी और सड़क व्यवस्था का निरीक्षण
प्रमुख सचिव श्री चौहान ने लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड, विद्युत विभाग, जल निगम ग्रामीण, पंचायत राज विभाग और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टेंट सिटी में श्रद्धालुओं की सुविधा, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय और यातायात नियंत्रण की स्थिति का भी जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि —
“गंगा तिगरी मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग एकजुट होकर काम करें ताकि मेला शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो।”
गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने विशेष रूप से गंगा घाटों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि —
गहरे घाटों पर बैरिकेडिंग और फ्लोटिंग बैरियर लगाए जाएँ।
जहाँ अस्थायी घाट नहीं बने हैं, वहाँ स्पष्ट संकेतक लगाए जाएँ ताकि श्रद्धालु असुरक्षित क्षेत्र में न जाएँ।
नावों की कार्यप्रणाली की नियमित जाँच हो और प्रत्येक घाट पर तैनात मजिस्ट्रेट व गोताखोर सतर्क रहें।
अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को बार-बार जागरूक किया जाए कि वे केवल सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन समन्वय और टीम भावना के साथ करें।
अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी कैंप में हुई समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेला से जुड़ी व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड, विद्युत विभाग), अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और अपर जिलाधिकारी (वि/रा) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, ट्रैफिक कंट्रोल, बिजली आपूर्ति और चिकित्सा सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्रीमती गरिमा सिंह,
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह,
उपजिलाधिकारी धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव,
डिप्टी कलेक्टर श्री शशि भूषण पाठक,लोक निर्माण विभाग व बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता,
तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments