top of page

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, ‘सोनम कांड’ से कांपा मुरादाबाद

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 22
  • 3 min read
ree
ree

भारतवर्ष समाचार

जनपद मुरादाबाद | विशेष रिपोर्ट


मुरादाबाद से मुस्कान वर्मा की रिपोर्ट | ज़िला संवाददाता – भारतवर्ष समाचार


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे लोग अब ‘सोनम कांड’ के नाम से जान रहे हैं। यह घटना न केवल रिश्तों के भरोसे को तोड़ने वाली है, बल्कि इसके पीछे छिपी क्रूरता ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे करोड़ों की संपत्ति और 10 लाख रुपये का लालच था।



---


आरोपी महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार


प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला रीना सिंधु और उसका प्रेमी परितोष कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों को बिजनौर जनपद के नगीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।



---


हत्या का पूरा घटनाक्रम


5 जून को उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान मुरादाबाद निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई। मृतक के भाई राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि रविंद्र की अपनी पहली पत्नी से अनबन हो जाने के बाद वह हरिद्वार में रहने लगा था। वहीं उसकी मुलाकात रीना सिंधु नामक महिला से हुई और दोनों ने विवाह कर लिया।


शादी के कुछ समय बाद ही उनके रिश्तों में दरार आने लगी। इसी दौरान रीना की जान-पहचान एक फिजियोथेरेपी सेंटर में काम करने वाले परितोष कुमार से हुई और दोनों में अवैध संबंध बन गए। इसके बाद दोनों ने मिलकर रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची।



---


शराब पिलाकर फावड़े से की गई हत्या


पुलिस के अनुसार, रीना ने परितोष को 10 लाख रुपये का लालच देकर पति को मारने के लिए तैयार किया। 31 मई को रीना ने रविंद्र को परितोष के घर बुलाया, जहां पहले उसे शराब पिलाई गई और फिर परितोष ने फावड़े से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गाड़ी में डालकर कोटद्वार के दुगड्डा क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया।



---


सीसीटीवी फुटेज बना बड़ा सुराग


5 जून को जब पुलिस ने शव बरामद किया, तो जांच के दौरान पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसमें एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसकी जांच करने पर पता चला कि वह गाड़ी रीना और परितोष से जुड़ी है। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।



---


संपत्ति बनी मौत की वजह


पुलिस के अनुसार, रविंद्र और रीना के बीच मुरादाबाद स्थित एक मकान की बिक्री को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। रीना उस संपत्ति को बेचना चाहती थी, जबकि रविंद्र इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर उनके बीच लगातार तनाव बढ़ता गया और अंततः रीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।



---


कोर्ट में पेशी, भेजा गया जेल


पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस जघन्य हत्याकांड ने मुरादाबाद के रामगंगा विहार कॉलोनी समेत पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है। लोग इस घटना की तुलना पुराने 'सोनम हत्याकांड' से कर रहे हैं, जिसमें प्रेम और लालच ने रिश्तों की सारी सीमाएं लांघ दी थीं।



---


> यह विशेष रिपोर्ट भारतवर्ष समाचार के लिए मुस्कान वर्मा द्वारा प्रस्तुत।

ज़िला संवाददाता – जनपद मुरादाबाद





 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page