top of page

फिरोज़ खां का एलान – BJP झूठी पार्टी, अब गांव-गांव चलेगी PDA पाठशाला

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 1
  • 2 min read

स्थान: संभल

 रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा

तिथि: 1 अगस्त 2025


समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को "PDA पाठशाला" की शुरुआत कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एक नया वैचारिक हमला बोला। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि व्यवस्था को चुनौती देना है।


क्या है PDA पाठशाला?

संभल में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खां ने पार्टी कार्यालय से इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब सपा गांव-गांव जाकर "पाठशाला" के जरिए न केवल बच्चों को शिक्षा देगी, बल्कि बेरोज़गार शिक्षकों को रोजगार भी प्रदान करेगी।

"हमने भी A for Apple, B for Boy, C for Cat पढ़ा है। लेकिन अब A for आज़म खान, B for बेरोजगारी, और C for करप्शन पढ़ाया जाएगा। BJP का मतलब – बहुत ही झूठी पार्टी।"फिरोज़ खां, सपा नेता

सरकार पर तीखा हमला

फिरोज़ खां ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों को शिक्षा से वंचित कर रही है, स्कूलों को बंद किया जा रहा है, और शिक्षकों को बेरोजगार किया जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी मोहब्बत और शिक्षा की पाठशाला चलाएगी।


उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी को कार्यकर्ताओं से चंदा जुटाना पड़े, लेकिन शिक्षकों को वेतन मिलेगा और बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग PDA का मज़ाक उड़ा रहे हैं, वही सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हैं।


"BJP समाज में ज़हर घोल रही है और हम मोहब्बत की पाठशाला खोल रहे हैं।"

छात्रों और युवाओं का समर्थन

इस मौके पर छात्रों ने भी सपा की इस पहल को सराहा। छात्र विकास ने कहा कि आज जब सरकारी स्कूलों पर ताले लग रहे हैं, तब सपा जैसी पार्टी शिक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है।


निष्कर्ष:

PDA पाठशाला समाजवादी पार्टी का सिर्फ राजनीतिक हथियार नहीं, बल्कि एक वैकल्पिक जन-शिक्षा मॉडल बनने का दावा कर रही है।यह अभियान अब गांव-गांव में पहुंचेगा और आने वाले चुनावों से पहले सपा की जमीनी रणनीति का अहम हिस्सा बन सकता है।



लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page