बड़ी खबर | अमरोहा से भारतवर्ष समाचार
- bharatvarshsamaach
- Jun 23
- 1 min read

अमरोहा में व्यापारियों की विशेष सभा, प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के नेतृत्व में हुआ जिला व युवा टीम का गठन
अमरोहा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक विशेष सभा का आयोजन 23 जून 2025 को जोया रोड स्थित सुमंगलम बैंक्वेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बनवारी लाल कंछल रहे, जिन्होंने व्यापारियों को संगठित और सक्रिय करने का आह्वान किया।
सभा की अध्यक्षता व्यापार मंडल अमरोहा के अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी ने की।सभा में शहर के तमाम प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे, जिनमें सैयद महबूब हुसैन जैदी, राजीव अग्रवाल नवाब, अनवर सलीम मंसूरी, अबरार अहमद, विवेक अग्रवाल, अमित मोहन गोयल, सलाउद्दीन मंसूरी, आकाश अग्रवाल, साजिद मंसूरी, अवधेश चंद्र अग्रवाल, योगेंद्र आर्य, संजीव मोहन गुप्ता, देवेंद्र मोहन गुप्ता, अथर राजवी, सुरेश कुमार विरमानी, मनुज प्रकाश गोयल, दीपक बंसल, मनु कमल गुप्ता, मोहम्मद आतिफ इब्राहिम, सुबोध रस्तोगी, अनिल जग्गा, भुवनेश कुमार शर्मा, मुन्ना माहेश्वरी आदि शामिल रहे।
सभा में व्यापारियों ने फूल मालाओं और जोशीले नारों के साथ श्री बनवारी लाल कंछल और श्री कपिल आर्य का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अमरोहा जिला इकाई का गठन भी किया गया।
श्री विजय चतुर्वेदी को जिला अध्यक्ष,
अनवर सलीम मंसूरी को महामंत्री,
और विवेक नारायण अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही एक युवा टीम का भी गठन किया गया:
मनु कमल गुप्ता को युवा जिला अध्यक्ष,
और साजिद मंसूरी को युवा महामंत्री नियुक्त किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी समाज प्रदेश की रीढ़ है और व्यापारियों की एकजुटता से ही संगठन और राज्य दोनों मजबूत बन सकते हैं।
भारतवर्ष समाचार

















Comments