बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की
- bharatvarshsamaach
- Oct 25
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
दिनांक: 25 अक्टूबर 2025
झांसी: बबीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेषित कर किसानों की लंबित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।
शिकायत का विवरण
विधायक राजीव सिंह पारीछा के पत्र के अनुसार, उनके समक्ष प्रस्तुत प्रार्थनापत्र में किसानों वनमाली पुत्र सुम्मेर और कैलाश पुत्र चुनुवां ने बताया कि उनकी कृषि भूमि बीडा द्वारा अधिग्रहीत कर ली गई थी।
भूमि की रजिस्ट्री दिनांक 07.04.2025 को बीडा के पक्ष में कर दी गई थी।
इसके बावजूद 07 माह बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला।
किसानों ने कई बार बीडा के अधिकारियों से मिलकर मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
समस्या और किसान संकट
किसानों की यह भूमि उनके परिवार के भरण-पोषण का मुख्य स्रोत थी।
मुआवजा न मिलने से उनके सामने भीषण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया।
कई मामलों में बीडा द्वारा भूमि रजिस्ट्री कर दी गई, लेकिन मुआवजा न मिलने से किसान मजबूरी में दलालों के माध्यम से भुगतान स्वीकृत करवा रहे हैं।
विधायक ने आरोप लगाया कि बीडा प्रशासन और तहसील के अधिकारी मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
विधायक की मांग
राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि:
बीडा प्रशासन और तहसील अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
किसानों को समय पर मुआवजा दिलवाया जाए।
सरकार इस मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे ताकि किसानों के उत्पीड़न को रोका जा सके।
स्थानीय प्रतिक्रिया
क्षेत्र के किसानों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। किसानों का कहना है कि कई महीनों से उनका मुआवजा नहीं मिलने से उनके जीवन में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है और प्रशासन से न्याय की अपेक्षा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments