बलरामपुर: गरीब मजदूर को बंधक बनाकर मांगी गई फिरौती, तीन आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 4
- 2 min read
स्थान: बलरामपुर
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
गरीब मज़दूर को घंटों बनाया बंधक, मांगी फिरौती; पुलिस ने दर्ज की FIR, तीन हुए गिरफ्तार
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) – जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गरीब प्रवासी मजदूर को सुनियोजित साजिश के तहत बंधक बनाकर उससे फिरौती मांगी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बलरामपुर के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र की है। राजन राजभर, जो कुशीनगर से आकर बलरामपुर में मजदूरी करता है, 2 जुलाई 2025 को शौच के लिए गांव के बाहर गया था। तभी पांच युवकों ने उसे घेर लिया – जिनकी पहचान मशीउल्ला, तौसीफ, सुहेल, अनस और रिज़वान के रूप में हुई है।
आरोपियों ने राजन पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर बंधक बना लिया और ₹2.5 लाख की फिरौती की मांग की।
ऑनलाइन फिरौती वसूली की कोशिश
डरे हुए राजन ने अपना भाई का नंबर दिया, जो मुंबई में रहता है। आरोपियों ने उसी वक्त पीड़ित के भाई को फोन कर ₹40,000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और धमकी दी कि जब तक पूरा पैसा नहीं मिलेगा, राजन को छोड़ा नहीं जाएगा।
किसी तरह जान बचाकर राजन उनके चंगुल से भाग निकला और सीधे महराजगंज तराई थाने पहुंचा। वहां उसने अपनी आपबीती पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शिवानगर प्राइमरी स्कूल के पास हैं। तत्काल दबिश देकर मशीउल्ला, सुहेल और अनस को गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य आरोपी – तौसीफ और रिज़वान अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया:
“आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने जानबूझकर बाहर से आए मज़दूर को टारगेट किया, ताकि उसे डरा-धमका कर पैसे वसूले जा सकें। यह पूरी वारदात पहले से योजना बनाकर की गई थी। हमने सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।”
बलरामपुर पुलिस की सक्रियता से बची मज़दूर की जान
इस घटना से यह साफ हो गया है कि शातिर अपराधी गरीब और प्रवासी मज़दूरों को आसानी से निशाना बना रहे हैं। लेकिन बलरामपुर पुलिस की तत्परता और मजबूत सूचना तंत्र के कारण न सिर्फ एक निर्दोष व्यक्ति की जान बची, बल्कि एक बड़ी अपराध योजना का भंडाफोड़ भी हुआ।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
बाइट:विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर
⸻
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments