बलरामपुर में डीएम विपिन जैन का पैदल निरीक्षण, अतिक्रमण व अव्यवस्थाओं पर सख्त रुख
- bharatvarshsamaach
- Jan 1
- 2 min read
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 31 दिसम्बर 2025
बलरामपुर में शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी विपिन जैन ने अपनी टीम के साथ चौक बाजार से वीर विनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण कर नगर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, यातायात और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।
अतिक्रमण पर सख्ती, तत्काल कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नालों के ऊपर बनी दुकानों, शौचालयों और अन्य अतिक्रमणों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण के कारण जलनिकासी और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सब्जी-फल मंडी को स्थानांतरित करने का आदेश
नगर के बीचोंबीच संचालित सब्जी और फल मंडी को लेकर भी जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने इसे नहर बाला गंज स्थित नई मंडी स्थल पर स्थानांतरित करने का आदेश दिया, ताकि शहर के मुख्य बाजार में जाम और अव्यवस्था की समस्या से निजात मिल सके।
मीट-मछली बिक्री पर भी निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मीट और मछली की बिक्री केवल निर्धारित मंडियों में ही की जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण, नई नालियों के निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों और वॉटर कूलर की स्थापना को लेकर व्यापारियों और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इन कार्यों के लिए फंड उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया।
स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर का संकल्प
जिलाधिकारी विपिन जैन ने कहा कि नगर प्रशासन का उद्देश्य स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बलरामपुर का निर्माण करना है। इस दौरान उनके साथ कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नगर प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments