बलरामपुर में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, ग्रामीणों ने थाने में दी तहरीर
- bharatvarshsamaach
- Jun 25
- 1 min read

स्थान: पचपेड़वा थाना क्षेत्र, ग्राम सभा भाथर, बलरामपुर
तारीख: 25 जून 2025
रिपोर्टर: योगेन्द्र त्रिपाठी, बलरामपुर
बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भाथर में उस समय तनाव फैल गया, जब अनिल गौतम नाम के एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर देवी-देवताओं, सनातन धर्म और संस्कृति के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी साझा की गई।
सोशल मीडिया पोस्ट से फैला आक्रोश
फेसबुक पर शेयर की गई इस पोस्ट में देवी दुर्गा, भगवान ब्रह्मा सहित हिन्दू धर्म पर अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया, जिसे देखकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त हो गया।
थाने पर तहरीर, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण पचपेड़वा थाने पहुंचे और अनिल गौतम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।
ग्राम सभा में रोजगार सेवक के पद पर है आरोपी
अनिल गौतम वर्तमान में ग्राम सभा भाथर में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है, जिससे मामले ने प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल पैदा कर दी है।
थाना प्रभारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

















Comments