बलरामपुर में सड़क सुरक्षा माह का भव्य आगाज: डीएम-एसपी ने बाइक चलाकर दिया सुरक्षित सफर का संदेश
- bharatvarshsamaach
- Jan 2
- 2 min read
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 01 Jan 2026
बलरामपुर, बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को ‘सड़क सुरक्षा माह’ का जोरदार आगाज हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई बाइक रैली का नेतृत्व जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्वयं किया।
दोनों अधिकारियों ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए शहरवासियों को सुरक्षित और अनुशासित वाहन संचालन का संदेश दिया। रैली वीर विनय चौराहा और भगवतीगंज होते हुए एआरटीओ कार्यालय पर समाप्त हुई, जहाँ उपस्थित लोगों को सुरक्षित वाहन संचालन की शपथ दिलाई गई।
नवीन पहल: ‘गोल्डन आवर’ बचाने के लिए QR कोड और SOP
इस अवसर पर डीएम ने एक अभिनव पहल करते हुए विशेष SOP और QR कोड व्यवस्था का शुभारंभ किया। अब प्रमुख चौराहों पर लगे QR कोड को स्कैन करते ही घायलों को नजदीकी अस्पताल, डॉक्टर और एंबुलेंस की जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी। यह कदम ‘गोल्डन आवर’ में समय बचाकर जान बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
डीएम और एसपी के संदेश
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा:
"सड़क सुरक्षा केवल एक माह का अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी निरंतर चलने वाली सामूहिक जिम्मेदारी है। नियमों को अपने दैनिक व्यवहार में शामिल करना अनिवार्य है।"
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भी जीवन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा:
"यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि जीवन अनमोल है। आपकी एक छोटी सी लापरवाही दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती है।"
सड़क सुरक्षा का संदेश और जागरूकता
यह रैली न केवल सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के लिए थी, बल्कि जिलेवासियों को सुरक्षित वाहन संचालन और डिजिटल माध्यम से इमरजेंसी मदद की जानकारी देने का भी माध्यम बनी। इस पहल से बलरामपुर में यातायात नियमों के पालन और दुर्घटना नियंत्रण के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे।
बाइट्स
विपिन कुमार जैन, जिलाधिकारी:
"सड़क सुरक्षा हमारी निरंतर जिम्मेदारी है, इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना जरूरी है।"
विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक:
"यातायात नियमों का पालन करें, क्योंकि जीवन अनमोल है।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments