बलरामपुर: शराब की मॉडल शॉप पर खुलेआम नियमों का उल्लंघन, रात भर ब्लैक में बेची जा रही शराब
- bharatvarshsamaach
- Jun 27
- 2 min read
बलरामपुर, उत्तर प्रदेश | भारतवर्ष समाचार
शराब के शौकीनों के लिए एक ओर जहां सरकार ने समय और कीमत को लेकर सख्त दिशा-निर्देश तय कर रखे हैं, वहीं बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे में स्थित एक मॉडल शॉप इन नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रही है।
रात भर होती है शराब की बिक्री, तय कीमत से वसूले जा रहे हैं 10-20 रुपये अधिक
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब की यह मॉडल शॉप रात 10 बजे के बाद भी शराब परोस रही है, जोकि सरकारी निर्देशों के खिलाफ है। यही नहीं, प्रत्येक बोतल पर 10 से 20 रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं।
अनुज्ञापियों की शह पर सेल्समैन कर रहे शराब की ब्लैक मार्केटिंग
मामले की पड़ताल में सामने आया है कि दुकान के मालिक (अनुज्ञापी) खुद अपने सेल्समैनों के माध्यम से शराब की ब्लैक मार्केटिंग करवा रहे हैं। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि शराब खुलेआम परोसी जा रही है, और ग्राहकों से अधिक राशि ली जा रही है।
सरकारी नीति का हो रहा है खुला उल्लंघन
राज्य सरकार द्वारा शराब बिक्री को लेकर स्पष्ट नीति लागू है, जिसमें समय, दर और स्थान का निर्धारण है। इसके बावजूद उतरौला की मॉडल शॉप पर इन सभी नियमों की अवहेलना हो रही है।
वायरल वीडियो से उजागर हुई सच्चाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें देर रात शराब की बिक्री और ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूलने की तस्वीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
अब सवाल यह उठता है कि स्थानीय प्रशासन इन गतिविधियों से अनभिज्ञ है या फिर जानबूझकर आंखें मूंदे हुए है? वायरल वीडियो के बाद क्षेत्रीय लोगों ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
भारतवर्ष समाचार के लिए
रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी
स्थान: उतरौला, बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)
वीडियो बाइट: वायरल

















Comments