बिजनौर: उमरीपीर गांव में शिलान्यास बोर्ड तोड़े जाने से मची हलचल, भाजपा कार्यकर्ता ने ग्राम प्रधान पक्ष पर लगाए आरोप
- bharatvarshsamaach
- Jun 25
- 2 min read


बिजनौर, 25 जून 2025 | रिपोर्ट: शकील अहमद
बिजनौर जनपद के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरीपीर की स्थानीय राजनीति उस समय गरमा गई, जब हाल ही में बनी सड़क के शिलान्यास बोर्ड को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया। यह सड़क जिला पंचायत निधि से निर्मित की गई थी, जिसका शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी ने किया था।
दीवार में लगा था बोर्ड, पुलिस को नहीं मिला कोई अवशेष
जानकारी के अनुसार, शिलान्यास का पत्थरनुमा बोर्ड गांव की एक दीवार में लगाया गया था, जिसे किसी शरारती तत्व ने तोड़कर फेंक दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बोर्ड का कोई भी टूटा हुआ हिस्सा बरामद नहीं हो सका। इससे मामले में और भी रहस्य गहरा गया है।
भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया प्रधान पक्ष पर आरोप
इस घटना के बाद एक भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में तहरीर देकर ग्राम प्रधान के पति व उनके भाई-भतीजों पर शिलान्यास बोर्ड तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपों के बाद गांव की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
प्रधान पक्ष का इनकार, बताया राजनीतिक साजिश
उधर, आरोपों से इनकार करते हुए ग्राम प्रधान पति स्वयं थाने पहुंचे और सभी आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने दावा किया कि—
“हर पंद्रह दिन में कोई न कोई झूठा आरोप लगाकर हमें फंसाने की कोशिश की जाती है। शिकायतकर्ता ने कुछ दिन पूर्व झगड़ा किया था, जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की थी। संभवतः उसे शक है कि वीडियो हमारे परिवार द्वारा वायरल की गई, जबकि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है।”
प्रधान पति ने यह भी कहा कि—
“हमारे भाजपा के कई नेताओं से अच्छे संबंध हैं, लेकिन मुस्लिम होने की वजह से हमें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। यह सामाजिक और राजनीतिक भेदभाव का मामला बनता जा रहा है।”
निष्पक्ष जांच की मांग
प्रधान पति ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जो लोग निराधार आरोप लगाकर दूसरों को फंसा रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
संपर्क में रहने वाले सूत्रों के अनुसार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।

















Comments