बिजनौर की उत्तम शुगर मिल में बड़ा हादसा: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में गिरे 4 कर्मचारी, 3 की मौत
- bharatvarshsamaach
- Jul 18
- 2 min read
बिजनौर | 17 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जनपद बिजनौर के बरकातपुर स्थित उत्तम शुगर मिल में आज सुबह एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा सामने आया है। मिल के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में चार कर्मचारी अंदर गिर गए, जिनमें से तीन की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसे का विवरण
मिल में मेंटेनेंस कार्य के दौरान वॉटर ट्रीटमेंट यूनिट में अचानक गैस लीक हो गई। इसी बीच वहां मौजूद कर्मचारी अचानक टैंक में गिर गए। अंदर मौजूद ज़हरीली गैस के कारण तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
प्रशासनिक बयान
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी बिजनौर श्री संजीव वाजपेई घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने मीडिया को बताया:
"यह एक गंभीर औद्योगिक दुर्घटना है। प्रारंभिक जांच जारी है। फैक्ट्री प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी गई है। मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और जिम्मेदारी तय कर उचित कार्रवाई की जाएगी।"
अब तक की स्थिति
मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी
घायल कर्मचारी की हालत गंभीर, ICU में भर्ती
घटना के कारणों की जांच के लिए तकनीकी और फोरेंसिक टीमों को लगाया गया
शुगर मिल प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट तलब
मजिस्ट्रेटी जांच की संभावना
क्या कहता है कानून और सुरक्षा मानक?
इस तरह की घटनाएं एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करती हैं। श्रम विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भूमिका भी अब जांच के दायरे में है।
भारतवर्ष समाचार की अपील
श्रमिकों की सुरक्षा सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रशासन, प्रबंधन और श्रम विभाग को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी कोई चूक न हो।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments