बिजनौर: गन्ने के खेत में मिला 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
- bharatvarshsamaach
- Jul 21
- 1 min read
बिजनौर, 21 जुलाई 2025
रिपोर्टर: शकील अहमद
नहटौर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब फ़ुलसंदा आश्रम के पीछे स्थित गन्ने के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट का कोई स्पष्ट निशान नहीं पाया गया है। इसके चलते मृत्यु के कारणों को लेकर अभी संशय बना हुआ है।
पुलिस क्या कहती है?
नहटौर पुलिस के अनुसार शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल हत्या, आत्महत्या या प्राकृतिक मृत्यु – इन सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
मौके पर स्थिति शांत
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर नियंत्रित किया। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है और कोई अप्रिय स्थिति नहीं है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निगाहें
मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी पारदर्शिता और सतर्कता के साथ की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments