top of page

बिजनौर: गांगन नदी का बंदा टूटा, मचा हड़कंप | प्रशासन अलर्ट मोड में

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 7
  • 2 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद  | भारतवर्ष समाचार

घटनास्थल: गांगन नदी बंदा, थाना नहटौर क्षेत्र, बिजनौर

तारीख: 7 अगस्त 2025


उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के थाना नहटौर क्षेत्र में बह रही गांगन नदी का बंदा (तटबंध) टूट जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बंदा टूट गया, जिससे आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए।


प्रशासन ने संभाली कमान

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। रात में ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और टूटे हुए बंदे को रोकने का भरसक प्रयास किया गया। हालात को काबू में रखने के लिए तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिए गए।


धामपुर-नहटौर मार्ग किया गया बंद

हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने धामपुर-नहटौर मुख्य मार्ग को एहतियातन बंद कर दिया है। इससे आने-जाने वालों को थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनसुरक्षा के लिए आवश्यक है।


गांवों में अलर्ट: लाउडस्पीकर से की गई घोषणा

टूटे हुए बंदे के कारण आसपास के गांवों में खतरे की आशंका को देखते हुए, पुलिस और प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गई है।


स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ राहत दल तैनात है। अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page