बिजनौर: झालू में पागल आवारा कुत्ते का आतंक, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
- bharatvarshsamaach
- Dec 10, 2025
- 1 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर – थाना हल्दौर, झालू क्षेत्र
दिनांक : 10 दिसम्बर 2025
बिजनौर जिले के थाना हल्दौर क्षेत्र के झालू इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। यहां एक पागल आवारा कुत्ते ने चार साल के मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्चे का नाम शांतनु है। शांतनु अपने घर के पास मंदिर के आसपास खेल रहा था, तभी अचानक एक पागल आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे और शरीर पर कई जगह काट लिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद परिजन तुरंत बच्चे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया। उपचार के दौरान बच्चे के चेहरे पर कई टांके लगाने पड़े। फिलहाल बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है।
इलाके में दहशत
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि झालू क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने नगर प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments