top of page

बिजनौर: तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई, अवैध मिट्टी खनन पर दो ट्रैक्टर-ट्राली सीज

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 18
  • 1 min read


 रिपोर्ट – शकील अहमद

 स्थान – थाना नूरपुर क्षेत्र, धामपुर रोड, बिजनौर


बिजनौर जिले से अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई सामने आई है। थाना नूरपुर क्षेत्र के धामपुर रोड पर तहसीलदार ने टीम के साथ छापेमारी कर दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक लोडर को सीज कर दिया। यह सभी वाहन कॉलोनी में मिट्टी डालने के लिए अवैध रूप से खनन की गई मिट्टी का परिवहन कर रहे थे।


दिनदहाड़े हो रहा था अवैध खनन

मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी की खुदाई कर उसे ट्रैक्टर-ट्राली व लोडर से कॉलोनी में डाला जा रहा है। मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया।


खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


प्रशासन का सख्त रुख

तहसीलदार ने कहा कि अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है बल्कि यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org





Comments


Top Stories

bottom of page