बिजनौर: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग व्यापारी को कुचला, सड़क हादसे में मौत
- bharatvarshsamaach
- Dec 15, 2025
- 1 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: धामपुर, बिजनौर
दिनांक : 15 दिसम्बर 2025
बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
खाना खाकर टहलने निकले थे सतपाल
मृतक की पहचान सतपाल के रूप में हुई है, जो पेशे से व्यापारी बताए जा रहे हैं। परिजनों के अनुसार सतपाल रात का खाना खाने के बाद रोज़ की तरह टहलने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।
एसबीडी कॉलेज के पास हुआ हादसा
यह घटना धामपुर क्षेत्र में एसबीडी कॉलेज के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सतपाल को कुचलते हुए निकल गया।
मौके पर ही हुई मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कार और चालक हिरासत में
पुलिस ने हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में शोक का माहौल
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments