बिजनौर: दिल्ली-पौड़ी हाइवे पर कार में अचानक आग, यात्रियों ने भागकर बचाई जान
- bharatvarshsamaach
- Dec 29, 2025
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 29 दिसम्बर 2025
बिजनौर। बिजनौर में दिल्ली-पौड़ी हाइवे पर बीती रात लगभग 12 बजे एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना हाइवे के बैराज के हेमराज कॉलोनी के पास हुई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार खराब होने के कारण उसमें सवार यात्रियों और ड्राइवर के बीच थोड़ी बहस भी हुई। आग लगने के समय गाड़ी में चार-पांच लोग सवार थे। सभी ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित ड्राइवर ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी और लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह देखा जा रहा है कि आग तकनीकी खराबी के कारण लगी या किसी और वजह से।
सौभाग्यवश, इस घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। पुलिस ने हाइवे पर यातायात को सुचारू बनाए रखा और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।
पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि आगे की जांच के बाद आग लगने के सही कारण का पता लगाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments