बिजनौर: धामपुर में देह व्यापार व अवैध प्राइवेसी व्यापार के खिलाफ युवाओं ने किया विरोध
- bharatvarshsamaach
- Dec 9, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: धामपुर, बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 09 दिसम्बर 2025
बिजनौर – धामपुर नगर में अवैध प्राइवेसी/कैबिन व्यापार और देह व्यापार के खिलाफ हिंदू–मुस्लिम युवा संगठन के दर्जनों युवाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने संयोजक संयम जैन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी धामपुर को ज्ञापन सौंपा, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित था।
युवाओं का आरोप है कि नगर में कई कैफे, होटल और फार्महाउस बिना अनुमति के बंद कैबिन बनाकर देह व्यापार और अन्य अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इन गतिविधियों के कारण नाबालिगों का शोषण, रात्रिकालीन असुरक्षा और छेड़छाड़ जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं। युवाओं ने पुलिस, नगर पालिका और पर्यटन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक निष्क्रियता की वजह से यह नेटवर्क फल-फूल रहा है।
ज्ञापन में युवाओं ने मांग की है कि सभी कैफे, होटल और फार्महाउस का संयुक्त निरीक्षण किया जाए, बिना लाइसेंस वाले प्रतिष्ठानों को तुरंत सील किया जाए, और देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। संयम जैन ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में अब्दुल्ला, अनुज, लक्की, समीर अहमद, प्रिंस चौहान, कार्तिक प्रजापति और अन्य दर्जनों युवा शामिल रहे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल अवैध व्यापार को रोकना और नगर में सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बाइट:
संयम जैन, समाजसेवी – “हम युवाओं के हित में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे। प्रशासन को चेतावनी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments