बिजनौर –नगीना टोल टैक्स से पहले दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
- bharatvarshsamaach
- 14 hours ago
- 1 min read



रिपोर्टर: शकील अहमद
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 27 जनवरी 2026
बिजनौर। नगीना क्षेत्र में टोल टैक्स से पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मांझेड़ा चौकी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के समय कार में दो युवक सवार बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार कस्बा शेरकोट की बताई जा रही है। फिलहाल मृतक और घायल युवक की पहचान की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने मौके पर संभाल लिया। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments