top of page

सम्भल: UGC के कथित ‘काले कानून’ के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन, PM के नाम सौंपा ज्ञापन

  • bharatvarshsamaach
  • 14 hours ago
  • 2 min read

 

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

 स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 27 जनवरी 2026


सम्भल। UGC में प्रस्तावित बदलावों के विरोध में सम्भल में सीनियर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपजिलाधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा।


प्रदर्शन सराय तरीन से शुरू होकर हयातनगर, चौधरी सराय, मेन बाजार, शंकर कॉलेज चौराहा और तहसील होते हुए SDM कोर्ट तक पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने UGC के प्रस्तावित कानून को बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक बताते हुए इसे “काला कानून” करार दिया।


सीनियर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव नवनीत कुमार शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाया जा रहा नया UGC कानून छात्रों के अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कानून के तहत किसी भी छात्र पर झूठी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, जिससे छात्र को कॉलेज से निष्कासित किया जा सकता है और उस पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है, जबकि झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई का प्रावधान नहीं है।


उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई कॉलेज छात्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो उसकी मान्यता रद्द करने तक का प्रावधान रखा गया है, जो शिक्षा संस्थानों और छात्रों दोनों के लिए भय का माहौल पैदा करेगा।


एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि इस कानून से सभी वर्गों के बच्चों में डर व्याप्त है। छात्रों को आशंका है कि किसी भी प्रकार का झूठा आरोप लगाकर उनकी पढ़ाई बाधित की जा सकती है। इससे न केवल बच्चों का भविष्य, बल्कि देश का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है।


उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कानून को या तो पूरी तरह रद्द किया जाए या इसमें आवश्यक संशोधन किए जाएं, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का अन्याय न हो।


प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर बाजार बंद, धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं। सीनियर केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सरकार से शिक्षा के अधिकार को समान, निष्पक्ष और सुरक्षित बनाए रखने की अपील की है।


बाइट

नवनीत कुमार शर्मा, जिला महासचिव

सुमित कुमार वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Recent Posts

See All
बिजनौर: इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग, चालक ने समय रहते कूदकर बचाई जान

रिपोर्टर: शकील अहमद स्थान:   बिजनौर,उत्तर प्रदेश दिनांक : 27 जनवरी 2026 बिजनौर। बिजनौर के नहटौर ब्लॉक में मंगलवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। स्कूटी चालक किसी काम से ब

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page