बिजनौर: नाबालिग छात्रा के लापता होने पर कोतवाली परिसर में किसानों का धरना प्रदर्शन
- bharatvarshsamaach
- Nov 18, 2025
- 2 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद | स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
दिनांक :18 नवंबर 2025
बिजनौर। चार दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग छात्रा के मामले ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया। बच्ची की तलाश तेज करने और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के नेतृत्व में किसानों ने कोतवाली शहर थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि पुलिस द्वारा अभी तक छात्रा को बरामद नहीं किया गया है, जिससे परिजनों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नसिरी की रहने वाली यह नाबालिग बच्ची केपीएस स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। परिवार ने चार दिन पहले उसके अचानक गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची को बहला–फुसलाकर ले जाया गया है।
(प्रधान) की मांग— छात्रा को जल्द से जल्द बरामद किया जाए
धरने में शामिल भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक पुलिस बच्ची को बरामद नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने थाना परिसर में नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
किसान नेताओं का कहना है कि बच्ची के लापता होने से गांव के लोग दहशत में हैं और माता–पिता की हालत चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामले में तेजी नहीं लाई गई तो आंदोलन और बड़ा किया जाएगा।
पुलिस ने कहा— तलाश जारी, हर एंगल से जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा की हर सम्भव तरीक़े से तलाश की जा रही है और मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस का कहना है कि कई टीमें गठित की गई हैं और नाबालिग को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
किसानों की भीड़ बढ़ने के कारण थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments