बिजनौर न्यूज़: पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे कांवड़िए की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
- bharatvarshsamaach
- Jul 25
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: रोशनपुर प्रताप, थाना कोतवाली देहात, बिजनौर
तारीख: 25 जुलाई 2025
बिजनौर ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र के रोशनपुर प्रताप गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे एक कांवड़िए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद कांवड़ियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप
मृतक कांवड़ियों के साथियों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है, जिससे युवक की हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही ने एक ज़िंदगी छीन ली।
नाराज़ कांवड़ियों ने किया जाम, जमकर की नारेबाज़ी
मौत की खबर फैलते ही कांवड़ियों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया और डॉक्टर के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सीओ नगीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की और जांच का आश्वासन दिया।
एसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह की बाइट
एसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। डॉक्टर की भूमिका को लेकर मेडिकल टीम से रिपोर्ट मांगी गई है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जांच जारी
फिलहाल मृतक कांवड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के असली कारण का पता चल सके। पुलिस और प्रशासन मामले पर नज़र बनाए हुए है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments