बिजनौर न्यूजथाना नूरपुर का त्रैमासिक निरीक्षण, अभिलेखों से लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं तक सभी पहलुओं की गहन जांच
- bharatvarshsamaach
- Nov 18, 2025
- 2 min read





भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: शकील अहमद | स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
दिनांक :18 नवंबर 2025
बिजनौर। क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा आज थाना नूरपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया, जिसमें थाना परिसर की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, अभिलेखों एवं सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने थाना स्टाफ को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता, सतर्कता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
अभिलेखों और रजिस्टरों की जांच
सीओ ने थाना नूरपुर में रखे महत्वपूर्ण अभिलेख, विभिन्न रजिस्टर, FIR रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट बुक, आगंतुक रजिस्टर आदि की सावधानीपूर्वक जांच की। सभी अभिलेख अद्यतन रखने और सही तरीके से संधारित करने के निर्देश दिए गए।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण
महिला हेल्प डेस्क का भी विशेष निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी प्रकरणों में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है। हेल्प डेस्क पर आने वाली हर शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कर गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए।
शस्त्रागार एवं मालखाना की जांच
निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में रखे हथियारों एवं गोला-बारूद की सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। मालखाने में रखे माल-मुकदमाती की स्थिति, रख-रखाव और सुरक्षा की भी गहन जांच की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मालखाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
मेस एवं कार्यालय व्यवस्था की समीक्षा
सीओ चांदपुर ने पुलिसकर्मियों के मेस, भोजन व्यवस्था, स्वच्छता और रहन-सहन की सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुचारू भोजन व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है।
सख्त निर्देश
क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी और स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
लंबित मामलों का शीघ्र और सटीक निस्तारण किया जाए।
बीट सिस्टम को सक्रिय रखा जाए।
जनता से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और व्यवहार में सुधार लाया जाए।
कानून-व्यवस्था से जुड़े हर पहलू पर सतर्कता बढ़ाई जाए।
अंत में क्षेत्राधिकारी चांदपुर ने कहा कि थाना नूरपुर की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाने हेतु नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments