बिजनौर पुलिस की बड़ी सफलता: 24 दिन से लापता दो नाबालिग छात्राएं सुरक्षित बरामद
- bharatvarshsamaach
- Dec 10, 2025
- 2 min read


रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 10 दिसम्बर 2025
तीन राज्यों में चला व्यापक सर्च ऑपरेशन
बिजनौर जनपद में 24 दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग छात्राएं कनक और फिरदौस को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से सुरक्षित बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत तीन राज्यों में सघन तलाशी अभियान चलाया।
70 रेलवे स्टेशनों पर खंगाले गए सीसीटीवी
बरामदगी के लिए पुलिस ने करीब 70 रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया। छात्राओं की आखिरी लोकेशन, यात्रा के संभावित मार्ग और समयरेखा को तकनीकी टीम की मदद से ट्रैक किया गया, जिसके बाद लुधियाना में दोनों बच्चियों का सुराग मिला।
32 पुलिस टीमें और एसओजी रहीं तैनात
इस पूरे ऑपरेशन में जनपद की 32 पुलिस टीमें और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को लगाया गया था। लगातार समन्वय, निगरानी और त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद करने में सफल रही।
सुरक्षित मिलने पर परिजनों में खुशी
छात्राओं के सुरक्षित मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बिजनौर पुलिस की तत्परता और मेहनत की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम के लिए ₹25 हजार का पुरस्कार
बरामदगी की सफलता को देखते हुए एसपी अभिषेक झा ने इस केस में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
एसपी अभिषेक झा का बयान
इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार, बिजनौर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक झा ने कहा कि नाबालिग बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस ऐसे मामलों में तकनीक और मानवीय प्रयासों के समन्वय से शीघ्र कार्रवाई करती रहेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments