top of page

ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर: ओवरलोड खनन डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, ग्रामीणों का सड़क जाम

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 30, 2025
  • 2 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 30 दिसम्बर 2025


बिजनौर। जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के समीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक ओवरलोड खनन डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन रो-रोकर बेहाल नजर आए।


हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड खनन डंपर खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।


ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह के एक डंपर हादसे में चार लोगों की जान जा चुकी है, इसके बावजूद अवैध और ओवरलोड खनन वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया गया।


सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में चल रहे अवैध व ओवरलोड खनन वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page