बिजनौर ब्रेकिंग: मुरलीवाला के जंगल में पिंजरे में कैद हुआ खूंखार गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
- bharatvarshsamaach
- Oct 27
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद
स्थान: मुरलीवाला जंगल, थाना अफजलगढ़, जनपद बिजनौर
तारीख: 27 अक्टूबर 2025
बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मुरलीवाला जंगलों में कई दिनों से आतंक मचा रहा गुलदार आखिरकार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद वन विभाग ने इलाके में पिंजरा लगाया था। बीती रात पिंजरे में जाल बिछाने के बाद जब ग्रामीणों ने सुबह देखा तो गुलदार उसमें फँसा हुआ था।
इलाके में लंबे समय से गुलदार के दिखाई देने और हमलों की घटनाओं ने ग्रामीणों को दहशत में डाल रखा था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ वर्षों में जिले में 35 से अधिक लोगों की मौत गुलदार के हमलों में हो चुकी है। इस वजह से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था।
गुलदार के पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गाँव में अब लोग खुलकर अपने खेतों में जाने और बच्चों को स्कूल भेजने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार गुलदार रात के समय घरों के पास मंडराता दिखता था, जिससे लोग बाहर निकलने से भी डरते थे।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में बंद किया और उसे वन्यजीव संरक्षण केंद्र भेजने की तैयारी की है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में और भी गुलदारों के सक्रिय होने की आशंका है, इसलिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
वन अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल के आसपास सतर्क रहें, बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें और किसी भी जंगली जानवर के दिखने पर तुरंत सूचना दें। विभाग द्वारा सुरक्षा टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments