बिजनौर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, चार मिट्टी माफिया गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद
- bharatvarshsamaach
- Jun 25
- 1 min read




भारतवर्ष समाचार
ब्रेकिंग न्यूज़ | दिनांक: 25 जून 2025
स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर: शकील अहमद
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। धामपुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सक्रिय मिट्टी माफियाओं को दबोचते हुए पुलिस ने न सिर्फ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि भारी मात्रा में अवैध संसाधनों को भी जब्त किया है।
पुलिस ने मौके से चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लिया है, जिनसे अवैध खनन किया जा रहा था। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, 17 जिंदा कारतूस और एक कार भी बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त था। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई थी और इसी क्रम में यह कार्रवाई सामने आई।
फिलहाल चारों अभियुक्त पुलिस हिरासत में हैं और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क में और भी लोगों के जुड़े होने की संभावना है, जिसके तहत आगे की छानबीन तेज़ कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए स्पष्ट किया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थान: थाना धामपुर, जनपद बिजनौरअधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई जारी

















Comments