top of page

बिजनौर में कर्ज से तंग परिवार ने खाया जहर, अब तक तीन की मौत, एक की हालत नाजुक

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 27
  • 1 min read
ree
ree


भारतवर्ष समाचार

स्थान : बिजनौर (नूरपुर)

रिपोर्ट : शकील अहमद

कर्ज के बोझ में दबे परिवार की त्रासदी, तीन की मौत, एक जिंदगी की जंग में


बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र के टेंडरा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कर्ज के बोझ से दबे एक गरीब परिवार ने जहर खा लिया, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक सदस्य अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।


जानकारी के अनुसार, सीतू उर्फ सविता ने मेरठ अस्पताल में इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। इससे पहले कल मा रमेशिया और अनीता उर्फ नीतू की मौत बिजनौर अस्पताल में हो गई थी। इस आर्थिक त्रासदी का शिकार हुआ परिवार पुखराज का है, जो अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।


परिजनों का आरोप है कि परिवार ब्याज पर कर्ज लेने वाले साहूकारों से परेशान था। ब्याज पर ब्याज चढ़ाकर साहूकारों ने परिवार को मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया, जिसके चलते यह खौफनाक कदम उठाना पड़ा।


हैरानी की बात है कि इस गंभीर मामले में अब तक किसी भी साहूकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं कि —"क्या अभी और मौतों का इंतजार है?""कब जागेंगे जिम्मेदार?"

घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।


रिपोर्ट : शकील अहमद, बिजनौर

भारतवर्ष समाचार



 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page