top of page

बिजनौर में जुबेदा हत्याकांड का खुलासा: सौतेले बेटे आसिफ ने ही की मां की निर्मम हत्या

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 14
  • 2 min read
बिजनौर जुबेदा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, सौतेले बेटे आसिफ ने ही मां की ईंट से मारकर की हत्या, पुलिस जांच में हुआ पर्दाफाश।

रिपोर्ट: शकील अहमद

स्थान: बिजनौर, उत्तर प्रदेश


बिजनौर के बहुचर्चित जुबेदा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस सनसनीखेज मामले को सुलझा लिया है। शुरुआती दौर में जहां हत्या का शक पड़ोसियों पर जताया गया था, वहीं पुलिस जांच में सच्चाई बिल्कुल अलग निकली। पुलिस ने शुक्रवार को हुई इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि जुबेदा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके सौतेले बेटे आसिफ ने ही की थी।


मां से नाराज़ था आसिफ, संपत्ति के बंटवारे को लेकर बढ़ी थी रंजिश


पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका जुबेदा और उनका सौतेला बेटा आसिफ काफी समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद में थे। आए दिन घर में कलह होती थी। पुलिस ने बताया कि इसी विवाद ने आसिफ के मन में अपनी मां के लिए गहरा गुस्सा और रंजिश पैदा कर दी थी। शुक्रवार को मौका पाकर उसने अपनी मां के सर पर ईंट मारकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।


पड़ोसियों पर लगाया गया था झूठा आरोप


हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से आसिफ ने यह कहानी रची कि उसकी मां की हत्या पड़ोसियों द्वारा की गई है। गौरतलब है कि जुबेदा के कुछ पड़ोसियों के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी, और इसी का फायदा उठाकर आसिफ ने हत्या का आरोप उन्हीं पर लगा दिया।

हालांकि, पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और बयान की गहराई से जांच की, तो आसिफ की कहानी में कई संदेहजनक बातें सामने आईं। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो अंततः आसिफ ने हत्या की बात कबूल कर ली।


पुलिस की बारीकी से जांच लाई सच्चाई सामने


कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेगावाला चौकी क्षेत्र के काजी वाला इलाके में हुई इस हत्या ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था। लेकिन बिजनौर पुलिस की सक्रियता और बारीकी से की गई जांच ने इस मामले को सुलझा लिया है।

पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर NDPS व IPC की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।



रिपोर्ट: शकील अहमद

भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण

फोन: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page