बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: कॉलेज बस और ट्रक की टक्कर में नर्सिंग छात्र घायल
- bharatvarshsamaach
- Dec 18, 2025
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 18 दिसम्बर 2025
बिजनौर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-34 पर स्थित बैराज के पास कॉलेज बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब छह नर्सिंग छात्र घायल हो गए।
अस्पताल ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे छात्र
जानकारी के अनुसार, कॉलेज की बस में सवार सभी छात्र बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स कर रहे थे। ये छात्र कॉलेज से बिजनौर जिला अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। जैसे ही बस बैराज के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से उसकी तेज रफ्तार में टक्कर हो गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती
सभी घायल छात्रों को तुरंत जिला मेडिकल अस्पताल, बिजनौर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यातायात रहा प्रभावित
हादसे के बाद कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे-34 पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को हटवाकर मार्ग को सुचारु कराया।
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली शहर पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments