बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से एक की मौत, दो गंभीर घायल – चालक फरार
- bharatvarshsamaach
- Oct 27
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
स्थान: नगीना, जनपद बिजनौर
रिपोर्टर: शकील अहमद
दिनांक: 27 अक्टूबर 2025
बिजनौर जनपद के नगीना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नगीना–धामपुर मार्ग पर स्थित सैदपुरी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दीपक (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी राजेश और शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक नजीबाबाद से रिश्ता देखकर अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
घटना की सूचना पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments