बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, क्रेटा कार और खनन डंपर की टक्कर में चार की मौत
- bharatvarshsamaach
- Dec 22, 2025
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 22 दिसम्बर 2025
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नागल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर एक क्रेटा कार और खनन डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक किसी जलसे में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार हरिद्वार रोड पर पहुंची, सामने से आ रहे खनन डंपर से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नागल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। इसके बाद चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार या लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटना की वजह मानी जा रही है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments