top of page

बिजनौर में साइबर ठगी का प्रयास: वन क्षेत्राधिकार महेश गौतम सतर्कता से बचे

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 11, 2025
  • 1 min read
महेश गौतम – वन क्षेत्राधिकार, बिजनौर
महेश गौतम – वन क्षेत्राधिकार, बिजनौर


  रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 11 दिसम्बर 2025


बिजनौर में तैनात वन क्षेत्राधिकार महेश गौतम साइबर अपराधियों का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। साइबर ठगों ने एक बेहद चालाक तरीके से उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की।


जानकारी के अनुसार, महेश गौतम चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए गूगल पर डॉक्टर अरोड़ा का नंबर खोज रहे थे। गूगल सर्च में मिला फोन नंबर असल में साइबर ठगों का था, जिसे देखकर महेश गौतम ने उनसे संपर्क कर लिया। बातचीत के दौरान ठगों ने कहा कि अपॉइंटमेंट बुक कराने के लिए उन्हें एक लिंक भेजा जाएगा।


इसके बाद ठगों ने एक APK फाइल (फर्जी ऐप) भेजी और उसे डाउनलोड करने के लिए कहा। लेकिन महेश गौतम सतर्क थे और उन्हें इस प्रक्रिया पर शक हुआ। जागरूकता और समझदारी के चलते उन्होंने फाइल को डाउनलोड नहीं किया और तुरंत कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया।


साइबर ठगी से बचने के बाद महेश गौतम ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों और साइबर सेल को दे दी है।


यह घटना स्पष्ट संकेत देती है कि गूगल पर उपलब्ध फोन नंबर हर बार वास्तविक नहीं होते, कई बार साइबर ठग अपनी फर्जी जानकारी डालकर लोगों को जाल में फँसाते हैं।


सलाह:

  • किसी भी डॉक्टर, सेवा या संस्था का नंबर गूगल से खोजते समय सावधानी बरतें।

  • अनजान नंबर से भेजी गई APK फाइल या लिंक कभी डाउनलोड न करें।

  • हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या सत्यापित स्रोत से संपर्क करें।


बिजनौर पुलिस और साइबर सेल लोगों से भी इसी तरह सतर्क रहने की अपील कर रही है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page