बिजनौर: वन से निकलकर सड़क पर आया हाथी, राहगीरों में मची अफरातफरी
- bharatvarshsamaach
- Jul 19
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद | भारतवर्ष समाचार
स्थान: काशी वाला रोड, बढ़ापुर थाना क्षेत्र, बिजनौर
बिजनौर जनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र स्थित काशी वाला रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक हाथी अचानक जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया।शाम के समय हाथी को सड़क पर मटरगश्ती करता देख राहगीर घबरा गए और कई लोगों ने अपनी गाड़ियां मोड़ लीं और सुरक्षित रास्ता पकड़ लिया।
लोगों ने बनाई वीडियो, किया वायरल
हाथी की मौजूदगी देख कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं और हाथी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि हाथी शांत है लेकिन सड़क पर बेफिक्र घूम रहा है, जबकि आसपास लोग दूरी बनाए खड़े हैं।
प्राकृतिक क्षेत्रों से सटे इलाकों में आम होती घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में अक्सर हाथी और अन्य वन्य जीव जंगलों से निकलकर बस्तियों या सड़कों की तरफ आ जाते हैं।ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार लोगों ने हाथी को नज़दीक से देखने और रिकॉर्ड करने का जोखिम उठाया।
वन विभाग की प्रतिक्रिया का इंतजार
इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।स्थानीय लोग हाथी के अचानक आने को लेकर चिंतित हैं और वन विभाग से उचित प्रबंधन की मांग कर रहे हैं।
निष्कर्ष:
वन्यजीवों और इंसानी बस्तियों के बीच बढ़ती नजदीकियों के चलते ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।जरूरत है सतर्कता, जागरूकता और वन विभाग की सक्रिय निगरानी की।
⸻
रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments