top of page

बिजनौर: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 19, 2025
  • 2 min read

मृतका: मेहविश
मृतका: मेहविश



रिपोर्टर: शकील अहमद

  स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 19 दिसम्बर 2025


बिजनौर जिले के धामपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेढ़ा में एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर फांसी लगाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।


मृतका की पहचान मेहविश (22 वर्ष) पत्नी कलीम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मेहविश की शादी करीब 8 महीने पहले मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था।


दहेज में कार और नकदी की मांग का आरोप

मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही मेहविश के साथ मारपीट की जाती थी और उस पर कार व नकद रुपये लाने का दबाव बनाया जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने मेहविश को फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी।


पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही धामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर

मृतका के मायके पक्ष ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


पुलिस का बयान

इस संबंध में सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि मेहविश की शादी करीब 8 महीने पहले हुई थी। विवाहिता की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


फिलहाल पुलिस मामले को सभी पहलुओं से जांच रही है और परिजनों के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page