top of page

बिजनौर से बड़ी खबर — स्योहारा में खेत की मेड़ को लेकर विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 18
  • 1 min read
खेत की मेड़ विवाद में दबंगों ने ली किसान की जान,
खेत की मेड़ विवाद में दबंगों ने ली किसान की जान,
 परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई।
 परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई।

 रिपोर्टर: शकील अहमद

स्थान: ग्राम बहादरपुर, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर

दिनांक: 18 अक्टूबर 2025


जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक किसान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किसान का अपने ही गांव के कुछ लोगों से खेत की सीमांकन रेखा (मेड़) को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार देर शाम दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि दबंग पक्ष के लोगों ने किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


थाना स्योहारा पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page