top of page

बिजनौर – स्योहारा के ग्राम शेरपुरा जलाल में गुलदार गहरे कुएं में गिरा!

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 4
  • 1 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद, बिजनौर


बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुरा जलाल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गुलदार ने किसान के पालतू कुत्ते को निवाला बनाने की कोशिश की। ग्रामीणों के शोरगुल और कुत्ते के बचाव की जद्दोजहद के बीच गुलदार सीधे गहरे कुएं में जा गिरा।


घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत और भय का माहौल फैल गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुँची और आधी रात के बीच रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।


वनकर्मियों ने बताया कि गुलदार कुएं में जिंदा है और उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने आसपास के इलाके को घेराबंदी कर ग्रामीणों को कुएं से दूर रहने की सलाह दी है।


गांव के लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गुलदार क्षेत्र में घूमता नजर आ रहा था और पशुओं पर हमला कर रहा था, जिससे ग्रामीण पहले से ही दहशत में थे। इस घटना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।


फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है और वन विभाग का दावा है कि जल्द ही गुलदार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page