top of page

बिजली का खंभा और पेड़ गिरने से बड़ा हादसा टला, बिजली आपूर्ति ठप

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 18
  • 2 min read

रिपोर्टर – नासिर खान

गुरसराय (झाँसी), 18 जुलाई 2025


नगर के गुराई मोहल्ले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब बारिश के कारण एक पुराना पेड़ अचानक बिजली के खंभे पर गिर पड़ा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे इलाके की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई


गुरुवार रात से हो रही लगातार बारिश के चलते शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे, गुराई बाजार स्थित नितेश सोनी के घर के पास लगा पेड़ ढह गया और वहां मौजूद बिजली के खंभे पर जा गिरा। खंभे पर भार पड़ने से बिजली के तार टूट गए और पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ।


स्थानीय लोगों की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

घटना के तुरंत बाद नितेश सोनी ने विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली के मुख्य तारों को काटकर अलग कर दिया, जिससे और कोई नुकसान नहीं हुआ।


विभागीय अधिकारी ने दिया आश्वासन

इस संबंध में जब संवाददाता ने बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी श्री शाश्वत सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि –


“विद्युत कर्मियों को तत्काल भेज दिया गया है, स्थिति पर काम किया जा रहा है। जल्द ही बिजली खंभे की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।”

स्थानीय नागरिकों ने जताई चिंता और मांग की जल्द बहाली


मोहल्ले के राजू सोनी, अर्पित अग्रवाल, दीपक पाटकर, छोटू अग्रवाल, सुभाष बाबू सोनी, ओम प्रकाश सोनी, राजकुमार पाटकर, छक्की, मीनू सोनी, सतीश, भारत अग्रवाल, ललित सोनी आदि स्थानीय नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि यह इलाका घनी आबादी वाला है और ऐसे में खंभों व पेड़ों की नियमित निगरानी बेहद जरूरी है।



रिपोर्टर:  नासिर खान

भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण

फोन: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page